Thursday, March 13, 2025

            अजब प्रेम की गजब कहानी,शाहना से बन गयी शारदा, क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर

            Must read

            एमपी,खंडवा/ जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो जाति-धर्म या कद-काठी नहीं देखता. एक विश्वास और भरोसे के साथ वो शादी के पवित्र बंधन में बंध जाता है. ऐसा ही इसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश से सामने आया है. यहां एक एक लड़की की मोहब्बत के आगे मजहब भी नहीं टिक सका.

            वह मजहब की दीवारें तोड़कर अपने प्यार के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना कर शादी कर ली. अब कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

              यह है मामला

            इश्क और मोहब्बत से भरा यह मामला खंडवा का है. उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली शाहना को एक हिंदू लड़के से प्रेम हो गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. प्रेमिका ने इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया. शाहना ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीतिरिवाज से शादी की.

            पहले दोस्ती फिर प्यार..

            बताया जा रहा है कि भोपाल में शाहना की संतोष कनारे से मुलाकात हुई. पहले दोनों में दोस्ती हुई. इसके बाद शाहना और संतोष को एक दूसरे से प्यार हो गया. शाहना ने संतोष से शादी करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन प्यार के बीच मजहब की दीवार आड़े आ गई. इस पर शाहना ने फैसला लिया कि वह अपना धर्म बदल देगी.

            लाल जोड़ा पहन लिए सात फेरे

            शाहना ने हिंदू धर्म अपना लिया और शारदा नाम रख लिया. दोनों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए महादेव के मंदिर में शादी रचाने का फैसला लिया. शारदा हाथों में मेंहदी लगाकर लाल सुर्ख जोड़े में खंडवा के ही महादेव गढ़ मंदिर पहुंच गई. यहां संतोष पहले से उसका इंतजार कर रहा था. फिर हिंदू परंपरा के अनुसार, खंडवा के महादेव गढ़ मंदिर पहुंचकर दोनों ने शादी की.

               हम दोनों शादी से खुश

            इसके बाद दोनों ने अपना एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें साफ कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से एक दूसरे से शादी की है. हम दोनों अपनी शादी से बहुत खुश हैं. शादी के बाद शाहना का नाम शारदा हो गया है. शाहना की इच्छा थी कि हमारी शादी इस मंदिर में हो. इसलिए हमने यहां शादी की.

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article