Saturday, October 5, 2024

        दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गए साहिल नामक छात्र का डूबने से मौत

        Must read

        कोरबा :- बालको थाना क्षेत्रांतर्गत फुटहामुड़ा जोगी सुरंग पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए 3 स्कूली छात्रों में से एक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद बालको पुलिस ने घंटों रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। मानस नगर निवासी 17 वर्षीय साहिल साहू निर्मला स्कूल का छात्र था जो अपने दो दोस्तों के साथ दोपहर 2 बजे बाइक पर पिकनिक मनाने बालको स्थित फुटहामुड़ा जोगी सुरंग गया हुआ था। जहां वो पिकनिक स्पॉट पर काल के गाल में समा गया।

        बताया जा रहा है कि साहिल और उसके दो दोस्त सभी पिकनिक स्पॉट पर नहाने गए हुए थे,पहले साहिल ने कपड़ा निकालने के बाद छलांग लगाया दोनों दोस्त भी छलांग लगाने ही वाले थे लेकिन उसके छलांग लगाने के बाद वो बाहर नही निकला तो उन्हें कोई अनोहोनी की आशंका हुई और इसकी सूचना परिजनों को दी। देखते ही देखते पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना बालको पुलिस को भी दी गई, मौके पर पहुंची बालको थाना में पदस्थ सहा.उप निरीक्षक अजय सोनवानी ने गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और शव को नाला से बाहर निकाला गया।
        बता दें कि वर्तमान में बालको थाना में पदस्थ सहा उप निरीक्षक अजय सोनवानी ने पूर्व में दर्री थाना में पदस्थ रहते हुए नहर में छलांग लगा कर आत्मघाती कदम उठाने वाले एक व्यक्ति की जान बचाई थी।

        कल हुई इस दुःखद घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है वही मानस नगर बस्ती में शोक की लहर व्याप्त है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article