Tuesday, November 11, 2025

            कोरबा पुलिस द्वारा कुल 03 गुम इंसान को किया गया दस्तयाब

            Must read

              01 नाबालिग बालिका को भी दस्तयाब किया गया

              इस वर्ष कुल 306 गुम इंसान को किया जा चुका है बरामद

              कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि गुम इंसान की दस्तयाबी के लिये तत्काल कार्यवाही करे।

              पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के पालन हेतु दिनांक 23/06/2024 को कुल 03 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। जिसमे थाना कटघोरा, कोतवाली और सिविल लाइन से 01-01 गुम इंसान/बालिका को दस्तयाब किया गया।

              ज्ञात हो कि नाबालिको के गुम होने के मामले को अति संवेदनशील और गंभीर मामला माना जाता है , अतः प्रत्येक मामले में नाबालिक का अपहरण होने की दृष्टिकोण से देखा जाकर तत्काल अपहरण के धारा 363 भादवि के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया जाता है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक मामले में विशेष टीम का गठन कर बरामदगी हेतु तत्काल प्रयास किया जाता है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य की मदद से गुम इंसान को बरामद करने का प्रयास करती है। इसी के अंतर्गत वर्ष 2024 में अभी तक कुल 306 गुम इंसान को बरामद करने में सफलता मिली है जिसमे 65 पुरुष, 153 महिला, 17 बालक एवं 71 बालिकाएं हैं ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article