Thursday, November 21, 2024

        जांजगीर-चांपा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक सभी श्रेणियों के कुल 3181 डाक मतपत्र प्राप्त

        Must read

        जांजगीर-चांपा 01 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत अब तक जिले के तीनों विधानसभाओं में अब तक कुल 3181 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सुविधा केन्द्रों में डाले गये डाक मतपत्र, विशेष गठित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर कराये गये दिव्यांग, 80$ एवं कोविड के डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त डाक मतपत्र शामिल है।
        डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि सेवा मतदाताओं को जारी किये गए ईटीपीबीएस प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 01 दिसम्बर तक कुल 245 है, जिसमें अकलतरा विधानसभा में 95, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 58 और पामगढ़ विधानसभा में 92 ईटीपीबीएस डाक मतपत्र है। इसी प्रकार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के कुल 2815 डाक मतपत्र शामिल है। इसके अंतर्गत अकलतरा विधानसभा में 909, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 1139 और पामगढ़ विधानसभा में 767 डाक मतपत्र है। विशेष गठित मतदान दल द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर प्राप्त किये गए डाक मतपत्रों की संख्या कुल डाक मतपत्र 121 है। इसके अंतर्गत अकलतरा विधानसभा में 26, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 47 और पामगढ़ विधानसभा में 48 डाक मतपत्र है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article