Tuesday, July 22, 2025

          पटवारी को ACB ने रिश्वत के रकम के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

          Must read

            बलरामपुर। सीमांकन के नाम पर रिश्वत की शेष रकाम लेते पटवारी को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
            यह मामला बलरामपुर-रामानुजगंज के वाड्रफनगर पंचायत के परसडीहा का है, जहां निजी भूमि के सीमांकन के लिए प्रार्थी से पटवारी 10000 रुपये घूस ले रहा था। राजेश पटेल निवासी परसडीहा ने निजी भूमि के सीमांकन के लिए स्थानीय राजस्व हलका पटवारी हेमंत कुजूर को आवेदन दिया था। इस काम के लिए पटवारी हेमंत कुजूर 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था। जानकारी के मुताबिक 2000 रुपये पहले एडवांस में पटवारी को दिया जा चुका था, जबकि शेष 8000 रुपये लेने के लिए तहसील कार्यालय के पास बुलाया गया था। इसी दौरान एसीबी की टीम भी मौके पर मौजूद थी। जैसे ही आवेदक ने घूस की रकम पटवारी को दिया, एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पटवारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। इस मामले में पटवारी के ठिकानों पर एसीबी की टीम दबिश दे सकती है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article