Sunday, October 19, 2025

            06 साल की बच्ची पर लैंगिक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार BNS की धारा 65(2) एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया

            Must read

              पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा महिला एवं बच्चो के विरुद्ध घटित अपराध में कड़ी कार्यवाही करने का दिया है निर्देश

              बिलासपुर। दिनांक 17.08.2024 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की घटना दिनांक 16.08.24 की रात्रि 09.15 बजे करीब पूरे परिवार खाना खा रहे थे पीड़िता कमरे में सोई थी उसी समय प्रार्थिया बिस्तर लगाने कमरे में गई तो आरोपी स्वयं निर्वस्त्र होकर पीड़िता को भी निर्वस्त्र कर उसके ऊपर लेट गया था तब पीड़िता के पिता ने डायल 112 में कॉल करके पुलिस को सूचना दिया मौके पर डायल 112 एवम पैट्रोलिंग स्टाफ पहुंचकर पीड़िता को परिजनों के साथ लेकर थाना आए तथा आरोपी को भी तत्काल हिरासत में ले लिया गया प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा कायम कर आरोपी सोनू केवट पिता संतराम केवट उम्र 20 साल निवासी पचपेड़ी क्षेत्र के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 17.08.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

              इस कार्यवाही में एसआई ओपी कुर्रे, आर , प्र आर लक्ष्मण सिंह आर हरिशंकर चंद्रा महिला आर नीता यादव एवम डायल 112 के आर अरविंद अनंत तथा महिला उप निरीक्षक संतरा चौहान थाना सिविल लाइंस का विशेष योगदान रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article