Saturday, October 19, 2024

      फुलसरी पंचायत में खाद्यान्न वितरण में हुई अनियमितता के संबंध में की जा रही कार्यवाही

      Must read

      कोरबा 11 जनवरी 2024/जिला खाद्य अधिकारी ने फुलसरी पंचायत में राशन वितरण में हुई अनियमितता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फुलसरी के उचित मूल्य राशन दुकान संचालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए 10 व 11 जनवरी 2024 को उक्त ग्राम में जाकर मामले की पूर्ण जांच की गई है।

      ग्रामवासियों ने प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की सभी राशनकार्डधारियों को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। कुछ राशन कार्डधारियों को विगत कुछ दिनों से राशन प्राप्त नही हुआ है।
      इस दौरान खाद्य अधिकारी द्वारा राशन दुकान में स्टॉक की मात्रा की जांच किया गया। जिसमें खाद्यान्न भंडारण व वितरण में भी अंतर पाया गया। खाद्यान्न की ऑनलाइन प्रदर्शित मात्रा व उपलब्ध मात्रा में 412.42 क्विन्टल चावल का अंतर (कमी), शक्कर 2.83 क्विंटल (कमी), नमक 9.76 क्विंटल का अंतर (कमी), चना 5.70 क्विंटल का अंतर (कमी) पायी गई है।
      इस हेतु फुलसरी पंचायत के राशन दुकान संचालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article