Thursday, April 17, 2025

          नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों पर की गई कार्रवाई, डीजे को किया जप्त

          Must read

          मनेन्द्रगढ़,05 अक्टूबर 2023।जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार आज ग्राम नौदिया निवासी इन्द्रजीत पटेल, रामराज अहिरवार, राम बिहार साहू तथा ग्राम जनकपुर निवासी जयदीप गुप्ता, रोहित मेहरा को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 13 में उल्लेखित अवसरों को छोड़कर अधिनियम की धारा 2 क, ख एवं ग के अन्तर्गत परिभाषित कोलाहल और ध्वनि विस्तारक यत्रों के प्रतिबंध के बावजूद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करते पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मूलचन्द्र चोपडा, तहसीलदार भरतपुर एम. एस. राठिया, थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में जप्ती की कार्यवाही की गई। जप्त वाहन को थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी के अभिरक्षा में थाना के सुपुर्द किया गया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article