Sunday, October 19, 2025

            थाना कोतवाली द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाही

            Must read

              लगभग 07 टन कीमती 02 लाख रूपये का अवैध कबाड़ जप्त

              पुलिस एवं नायब तहसीलदार द्वारा सील कराया गया गोदाम

              कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मोतीलाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ राताखार क्षेत्र में संचालित मायरा इंटरप्राइजेज पर कार्यवाही की गई ।

              मुखबीर से प्राप्त सूचना के मुताबिक मायरा इंटरप्राइजेज में अवैध रुप से कबाड़ रखने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ तथा नायब तहसीलदार के साथ सूचना तस्दीक के लिए रवाना हुए । मौके पर पहुंच कर पाया कि मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़, टीना, लोहे के पार्ट्स, लोहे का पाईप, लोहे का राड, सायकल एवं मोटर साइकिल के पार्ट्स एवं अन्य लोहे के सामान एवं पार्ट्स मिलन धारा 102 जा.फौ. में जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार को नायब तहसीलदार के द्वारा सील किया गया है। कबाड़ के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article