Saturday, July 12, 2025

        जिले में अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई

        Must read

          जांजगीर-चांपा 10 नवंबर 2023। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि दो अलग अलग प्रकरण में 04 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 40 नग देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है।
          उन्होंने बताया कि ग्राम अमोदा निवासी महेंद्र यादव के संज्ञान आधिपत्य में अपने स्कूटी से 40 नग देशी शराब प्लेन का अवैध परिवहन, धारण करने पर धारा 34(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। ग्राम पेंड्री निवासी धनपत पटेल के संज्ञान आधिपत्य से 04 लीटर महुआ शराब बरामद होने से 34 (1) के तहत् अपराध पंजी बद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी (प्रशिक्षु) दीपक ठाकुर आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, आरक्षक राजेश पांडेय, गणेश चेलकर एवं बसंती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article