Sunday, October 19, 2025

            ऑनलाईन क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालो पर की गयी कार्यवाही

            Must read

              मुख्य आरोपी के बैटिंग एप में लाखो का ऑनलाईन ट्रॉजेसन

              आरोपियों से 05 नग मोबाईल फोन व नगदी रकम 4000/- कुल जुमला मशरूका कीमती 89,000/- किया गया जप्त

              राजनांदगांव।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध गांजा – शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 30.12.2023 को मुखबीर से सूचना मिली की बजरंगपुर नवांगांव वार्ड निवासी लीला राम वर्मा अपने दोस्तो के साथ मिलकर मोबाईल फोन के माध्यम् से क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा जुआ खेला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ लीलाधर वर्मा के घर के सामने दबिश देकर आरोपी लीलाधर वर्मा को पकडकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने दोस्त धीरज साहू, सचिन साहू, धर्मेन्द्र साहू, के साथ मिलकर 06 माह पूर्व से ऑन लाईन एप से आईडी लेकर क्रिकेट मैच में रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा खेलना बताये जिस पर आरोपी लीलाधर वर्मा से 02 नग मोबाईल व नगदी रकम 2000/-, आरोपी धीरज साहू से 01 नग मोबाईल व नगदी रकम 500/-, आरोपी सचिन साहू से एकन नग मोबाईल व नगदी रकम 800/- रूपये, आरोपी धर्मेन्द्र साहू से एक नग मोबाईल व नगदी रकम 700/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण (1.) लीलाधर वर्मा,पिता- स्व: जैनलाल वर्मा, उम्र – 37 साल, (02) धीरज साहू, पिता- खिलावन साहू उम्र- 24 साल,(03.) धमेन्द्र साहू, पिता – धन्नुराम साहू, उम्र- 31 साल, (04.) सचिन साहू, पिता- समय लाल साहू, उम्र – 27 – साल, सभी निवासी बजरंगपुर नवांगांव पुलिस चौकी- चिखली, जिला- राजनांदगांव, छ.ग. को गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

              उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, उनि संजय बरेठ थाना कोतवाली, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आर. राजकुमार बंजारा, लकेश्वर निराला, नागेश्वर साहू, बीरबल सिंह, हीरासिंह, म.आर. कौशिल्या साहू, आर. नेमसिंह, जयसिंह थाना कोतवाली एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article