Thursday, November 13, 2025

            धान के अवैध भंडारण करने वाले के विरुद्ध कि गयी कार्रवाई

            Must read

              जांजगीर-चांपा 9 नवम्बर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में खाद्य विभाग एवं मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा धान के अवैध भंडारण करने वाले के विरुद्ध आकस्मिक छापामार की कार्यवाही की गई।


              जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत जर्वे च में यादव ब्रदर्स के प्रोपराइटर मणिशंकर यादव के गोदाम से 127 बोरा धान मात्रा 51 क्विंटल, तरूण ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेंद्र गिरी गोस्वामी से 80 बोरा धान मात्रा 32 क्विंटल एवं मां सरस्वती टेड्रर्स के प्रोपराइटर योगेश कश्यप के गोदाम से 90 बोरी धान मात्रा 36 क्विंटल मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article