जांजगीर-चांपा 17 नवम्बर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि. वृत्त-शिवरीनारायण अंतर्गत देवरी सबरिया डेरा में महानदी के किनारे 400 लीटर महुआ शराब तथा 2600 kg महुआ लाहाबरामद होने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी सर्व श्री उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे ,पामगढ़ प्रभारी रमेश सिंह सिदार , मुख्य आरक्षक राज़ेश पाण्डे, ,मुक़ेश शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।