Thursday, September 19, 2024

        आबकारी विभाग द्वारा शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई

        Must read

        जांजगीर-चांपा 12 सितम्बर 2024। कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में ग्राम खरौद मे रंजू यादव उम्र 28 के कब्जे से 8.9 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आब. अधि. की धारा 34(2) 59 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आज ग्राम मौहाडीह में ऋषि यादव के रिहायशी मकान आधिपत्य से 10 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आब.अधि. 1915 की धारा 34(2) के तहत  प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक  विकास पाल सांडे, आबकारी उपनिरीक्षक  यीवरेश कुमार,रमेश सिंह सिदार, मुख्य आरक्षक  राजेश पाण्डे, मुख्य आरक्षक अनवर मेनन, आरक्षक  गणेश चेलकर, मुकेश कुमार शर्मा,  रामदुलारी यादव, आरती भारती, देवदत्त जायसवाल, गीता कमल शामिल थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article