राजानांदगांव।जिले के पुलिस चौकी सुरगी द्वारा ग्राम हल्दी शिवनाथ नदी छोटे पुल के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 2 आरोपी एवं ग्राम कोटारभाटा पानी टंकी के पास अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने वाले 1 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही किया गया।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री/शराब पीने/पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।इसी कड़ी में दिनांक 23.09.2023 को चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस के द्वारा चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी शिवनाथ नदी छोटे पुल के पास आरोपी 1.रोशन सुखदेवे,पिता स्व. – मदनलाल सुखदेवे, उम्र- 30वर्ष,निवासी- सदर बाजार, डबरीपारा, वार्ड नंबर- 37 एवं 2. अनुराग, उर्फ अन्नू शर्मा, पिता- प्रेमचंद शर्मा, उम्र- 45 वर्ष,निवासी- किलापारा,दुर्गा चौक, थाना- बसंतपुर,जिला- राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपीगणों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थल पर अवैध रूप से शराब पीते पाए जाने पर पुलिस चौकी सुरगी में पृथक पृथक धारा 36(च) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार दिनांक 23.09.2023 को ग्राम कोटाभाटा पानी टंकी के पास मुखबीर सूचना पर आरोपी युवराज साहू, पिता- बैसाखूराम साहू, उम्र- 33 वर्ष, निवासी- ग्राम सुरगी, वार्ड नंबर 16,पुलिस चौकी- सुरगी, जिला- राजनांदगांव को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से कुल 25 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 4500 ML कीमती ₹2000 एवं शराब बिक्री रकम 450 रुपए जप्त किया गया ।
आरोपी के विरुद्ध मात्रा से अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करते हुए पाए जाने पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. 726 शिशुपाल भाललाधरे, प्र.आर. 1206 लोकनाथ वर्मा, आर. 19 रूपेंद्र साहू, आर. 1214 मनोज पटेल एवं आर. 1319 अर्जुन सिंह ठाकुर की भूमिका सराहनीय रहा।