सेजेस स्कूल लाफा में शत-प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ
कोरबा 24 अप्रैल 2024
/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी
संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, पुरूष, महिलाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रैली, दीवारों पर नारा लेखन तथा स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत मुनगाडीह में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा पोस्टर बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत चैतमा के आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया।
महिलाओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स व पोस्टर लेकर जनजागरूकता रैली निकाली। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोरहाडबरी, पुलालीकला में ग्रामीण महिलाओं ने दीवारों पर जन-जन की पुकार है, वोट देना हमारा अधिकार है, जागरूक देश की है पहचान, हो शत-प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की जिम्मेदारी आदि मतदाता जागरूकता संबंधी नारे का दीवारों पर लेखन करके मतदान के माध्यम से सशक्त लोकतंत्र बनाने का संदेश दिया। ग्राम पंचायत लाफा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य गोपाल प्रसाद के द्वारा छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।