Sunday, October 19, 2025

            अपर कलेक्टर प्रदीप साहू रामपुर विधानसभा, श्रीकांत वर्मा कोरबा विधानसभा के आरओ नियुक्त

            Must read

              रिचा सिंह कटघोरा और पाली तानाखार के हरिशंकर पैंकरा होंगे आर.ओ.

              कोरबा 19 अक्टूबर 2023।विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पश्चात् अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
              कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष तैयार किए गए हैं। जिले में नाम-निर्देशन संबंधी आवश्यक कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को विधानसभा क्रमांक 20-रामपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्रमांक-21 कोरबा हेतु अनुविभागीय अधिकारी कोरबा श्रीकांत वर्मा, विधानसभा क्रमांक 22-कटघोरा हेतु अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा सुश्री रिचा सिंह तथा विधानसभा क्रमांक 23- पाली-तानाखार हेतु अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा हरिशंकर पैंकरा को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्रमांक 20-रामपुर के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी राहूल कुमार पाण्डेय तहसीलदार, सत्यपाल प्रताप राय तहसीलदार, विधानसभा क्रमांक 21-कोरबा के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्र भरत, मनीष देव साहू तहसीलदार, क्रमांक 22-कटघोरा के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी विष्णु प्रसाद पैंकरा, भूषण सिंह मरावी तहसीलदार, क्रमांक 23-पाली-तानाखार के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी किशोर कुमार शर्मा, सूर्य प्रकाश केशकर तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article