जनदर्शन में कुल 84 आवेदन हये प्राप्त

जांजगीर-चांपा 03 नवंबर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में अपर कलेक्टर आर के तंबोली ने आज जनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को से सुना। जनदर्शन में आज कुल 84 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आज विकासखंड अकलतरा के ग्राम चांगोरी निवासी राकेश पटेल राशन कार्ड बनवाने, तहसील शिवरीनारायण के अंतर्गत ग्राम नगारिडीह निवासी श्री रामकुमार अवैध कब्जा हटवाने, नवागढ़ तहसील के ग्राम सरखों निवासी भूपेंद्र पांडेय राजस्व रिकार्ड में कृषि भूमि रिकॉर्ड सुधारने, ग्राम हीरागढ़ निवासी सरस्वती कश्यप आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्या का समाधान करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।





