Friday, November 22, 2024

        “प्रशासन तुँहर द्वार” शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोसला में हुआ सम्पन्न

        Must read

        शिविर में कुल 296 आवेदन हुए प्राप्त

        212 प्रकरणों का किया गया त्वरित निराकरण

        जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।

        इसी क्रम में आज जिले के विकासखंड पामगढ़ के ग्राम पंचायत कोसला में प्रशासन तुंहर द्वार अभियान शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 296 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 212 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पामगढ़ ने बताया कि शिविर में पंचायत विभाग 96, राजस्व विभाग 82, विद्युत विभाग 12, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 06, शिक्षा विभाग 14, महिला एवं बाल विकास विभाग 03, खाद्य विभाग 07, कृषि विभाग 08, आदिवासी विकास विभाग 04, श्रम विभाग 01, सहकारिता विभाग 06, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 01, समाज कल्याण विभाग 50 और जल संसाधन विभाग 06 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 296 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 212 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया है। शिविर में विधायक पामगढ़ इंदू बंजारे, छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य बाल संरक्षण आयोग पुष्पा पाटले, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्रीराम पप्पू बघेल, एसडीएम पामगढ़ आर के तंबोली सहित अन्य विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article