मनेंद्रगढ़ 11 अगस्त 2023। कलेक्टर नरेंद्र कुमार के आदेशानुसार मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जिले में सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेशानुसार भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटाडोल में गोंड समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कंजिया में गोंड समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत जनकपुर में पेंशन कल्याण संघ हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कमर्जी में गोंड समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत लाखनटोला में रविदास समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण और मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत लोहारी में साहू समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी की गई है। सभी निर्माण कार्यों की लागत राशि 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है और संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।