Friday, September 20, 2024

        अवैध कबाड़,डीजल, मादक पदार्थ के बाद अब अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कोरबा पुलिस की कार्यवाही

        Must read

        कोरबा पुलिस के द्वारा माइनिंग विभाग के साथ मिलकर अवैध रेत के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही किया गया

        कोरबा जिला के विभिन्न थाना/ चौकी क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन करने वाले के विरुद्ध किया गया कार्यवाही

        कोरबा।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार कबाड़,डीजल, मादक पदार्थों के बाद अब अवैध रेत उत्खनन,परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
        थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मिलकर रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास अवैध तरीके से रेत रखकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

        चौकी प्रभारी रजगामार एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा अवैध रेत पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बुंदेली में अवैध तरीके से रेत रखकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।

        इसी क्रम में थाना प्रभारी कुसमुण्डा व चौकी प्रभारी सर्वमंगला द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों एवं माईनिंग विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। अवैध रुप से रेत रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर पट्टा लाईन सर्वमंगला एवं सर्वमंगलानगर के कादिर खान के बाड़ी के पास रवाना हुए जो 02 अलग अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लगभग 185 ट्रेक्टर रेत जिसका कीमत लगभग 5,55,000 रुपये को गवाहों के सम्मुख पंचनामा तैयार कर मौके पर ही माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।
        पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रेत का काम करने वाले माफियाओं में खलबली मची हुई है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article