केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था आप इन्हें विधायक बनाइए हम इन्हें बड़ा आदमी बनायेगे…
रायपुर,कोरबा। छतीसगढ़ विधान सभा 2023 का परिणाम आने के 7 दिन बाद आखिरकार मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम मोहर लगा दिया गया।इस बीच अब ये बात तेजी से चर्चा में है की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के दौरान तीन प्रत्याशी विष्णुदेव साय,ओपी चौधरी और लखनलाल देवांगन के लिए जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आप इनको विधायक बना दो, बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे।
बता दें कि श्री शाह ने अपना वादा निभाते हुए विष्णुदेव साय को छतीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनवाकर अपना एक वादा पूरा किया।विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को मंत्री बनाकर श्री शाह अपना वादा पूरा करेंगे ?
मतदाताओं में अब ये भी चर्चा हो रही है की नगर पालिक निगम कोरबा के अनुभवी सफल महापौर रहे कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन को नगरीय निकाय मंत्री बनाया जा सकता है तो वहीं आईएएस की नौकरी छोड़ जन सेवक के रूप में राजनीति में आने वाले युवा आइकॉन ओपी चौधरी को उच्च शिक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जनता ने तो केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह का सम्मान कर इन्हें विधायक बना दिया है, अब जनता की अपेक्षा है की श्री शाह अपना वादा निभाते हुए इन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर बड़ा आदमी बनाएं। देखें वीडियो …कोरबा विधानसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जनता को किया गया संबोधन…