अरोपी के कब्जे से 05 बोरी DAP खाद कीमती 7,500/रू.बरामद
आरोपी के विरुद्ध धारा 303 (2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर – चांपा। प्रार्थी गिरवर लाल कुम्हार निवासी अकलतरा जो ट्रक क्रमांक CG.15.AC.4022 से दिनांक 15.08.2024 को DAP खाद को डभरा जिला सक्ती ट्रांसस्पोर्ट करने लोड कराये थे रात्रि में उक्त ट्रक को सिंघानिया पेट्रोल पंप अकलतरा के पास खडी कर अपना घर चला गया। दिनांक 16.08.2024 को डभरा जाने के लिये ट्रक को खाली करने निकला तो अग्रेसेन चौक के पास पहुचा फिर देखा कि ट्रक के ऊपर बांधा त्रिपाल का रस्सा लूज था तो, त्रिपाल को खोलकर देखा उसमें 10 से 15 बोरी DAP खाद नही था कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 413/ 2024 धारा 303 (2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अकलतरा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबीर सूचना मिला की घटना दिनांक को सिघानियां पेट्रोल पंप के आसपास अधियारी पाठ अकलतरा के राहुल मरावी एंव उसके अन्य साथी को घुमते देखना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP जांजगीर प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठीत कर संदेही राहुल मरावी निवासी अधियारी पाठ अकलतरा को हिरासत मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना समय को अपने अन्य के साथी के साथ सिघायनिया पेट्रोल पंप के पास खडी ट्रक से DAP खाद को चोरी कर अपने साथी के मोटर सायकल से 02-02 बोरी कर ले जाना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राहुल मरावी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.09.2024 को रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है, मिलने पर गिफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, प्र.आर. गोपाल सिदार, आरक्षक शेषनारायण साहू, ओमकार मरावी का योगदान रहा।