Thursday, September 19, 2024

        रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य बने अखिल..रेलवे ने जारी किया आदेश…

        Must read

        कोरबा। उर्जाधानी के युवा तुर्क अखिल अग्रवाल को रेलवे ने रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य बनाया है। उनके सदस्य बनने से शहर के ब्यापारियों ने अनुभवी युवा को सदस्य बनाये जाने पर रेलवे का आभार प्रकट किया है।

        बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मंडल प्रबन्धक अनुराग कुमार सिंह ने रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति कमेटी में कोरबा जिले के युवा उद्यमी एवं ताईकांडों संघ के जिला अध्यक्ष अखिल अग्रवाल को सदस्य बनाया है। उनका कार्यकाल 16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026 तक रहेगा। अखिल शुरू से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है। इसके अलावा वे खेल कूद संघ में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे है। अखिल की नियुक्ति पर जिले उद्यमियों ने हर्ष जताया है।

        यंहा यह बताना लाजमी होगा कि अखिल अग्रवाल की नियुक्ति से क्षेत्र की रेल सुविधाएं प्रमुखता रेलवे अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रख कर कार्य किया जाएगा। लंबे समय से क्षेत्रवासी रेलवे से कई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, पर समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। जनभावनाओं के अनुरूप सुविधाओं व ट्रेनों के विस्तार, परिचालन संबंधी मांगो को लेकर रेलवे के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेलवे जोन को कोयला लदान में सर्वाधिक राजस्व देने वाला कोरबा रेलखंड की यात्री सुविधाओं से वंचित हैं। छोटे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार, नवीनीकरण, आरक्षण काउंटर समेत अन्य कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। साथ ही वर्तमान में ट्रेनों की लेट लतीफी एक बड़ी समस्या है जिससे यात्रियों को विशेषकर दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस ओर रेलवे के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया जायेगा और समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि रेल संबंधित विषय पर शहरवासियों की मंशा अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही रेल प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article