Wednesday, July 23, 2025

          महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर रविवार को जिले की सभी बैंक ब्राँच रहेंगी खुली

          Must read

            कलेक्टर आकाश छिकारा ने लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंक खोलने दिए निर्देश

            जांजगीर चांपा 1 मार्च 2024 । महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर रविवार 03 मार्च को जिले की सभी बैंक ब्राँच खुली रहेंगी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंक शाखा प्रभारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिए है। सभी बैंक शाखाओं में केवल महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते से आधार सिंडेड, खाता सक्रिय एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य संपादित किया जायेगा।
            उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “महतारी वंदन योजना” की क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला, त्यागशुदा महिला, परित्यक्ता महिला को प्रतिमाह राशि रू. 1000/- (एक हजार रूपये मात्र) उनके आधार लिंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article