चौक-चौराहे, तालाब, बाजार की बदली तस्वीर
अम्बिकापुर 31 दिसम्बर 2023।पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर पर प्रतिवर्ष की भांति इस इस वर्ष भी पूरे देश में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके साथ ही सभी नगरीय क्षेत्रों सहित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान की भी शुरुआत की गई। स्वच्छता अभियान की शुरुआत से ही जिलेभर में प्रतिदिन अनेक स्थलों की सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान अंतर्गत नगर निगम अम्बिकापुर के शहरी क्षेत्रों, बाजारों, वार्डों, तालाबों, चौक-चौराहों की साफ-सफाई की गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता अभियान के तहत लोगों ने स्वच्छता में योगदान देने बढ़चढ़ कर पूरे सप्ताह हिस्सा लिया और श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताने के साथ ही जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत विद्यायल, महाविद्यालयों में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने साफ-सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।वहीं जनप्रतिधियों, आमजनों, अधिकारियों द्वारा भी श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन रविवार को नगर निगम अम्बिकापुर के मैरीन ड्राइव तालाब एवं मरीन ड्राइव बाजार में सफाई अभियान आयोजित किया गया। इसके साथ ही अन्य स्थलों की भी सफाई की गई।