Tuesday, November 4, 2025

            अंबिकापुर…प्रदेश के कद्दावर मंत्री खाली कुर्सी को सुना रहे हैं गौरव गाथा..

            Must read

              अम्बिकापुर कलाकेंद्र मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नहीं आए लोग, सरकार से रुष्ट या मंत्री जी से नाराजगी..?

              पंडाल में उपस्थित जनता से ज्यादा मंच पर भाजपा के विधायक एवं मंत्री, पूरा पंडाल बिल्कुल सन्नाटा..

              अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में रायपुर में  राज्योत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की विकास के लिए करोड़ों की सौगात भी दी।

              शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला में तीन दिवसीय 2 से 4 नवम्बर तक जगह जगह रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इसी बीच 02 नवम्बर को अम्बिकापुर कलाकेंद्र मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे थे। लाखों खर्च करके हाई क्वालिटी पूरे ताम झाम से मंच पंडाल सजाई गई थी, मगर सरकारी कर्मचारी के अलावा आम जनता नहीं के बराबर उपस्थित हुए।जिससे लगभग कुर्सी खाली रह गई, और आश्चर्य ये है कि इतने बड़े दिग्गज मंत्री लगभग 20 मिनट तक इन खाली कुर्सियों के बीच सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिससे ऐसा लग रहा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को नकार चुकी है, भाजपा के कार्यक्रम में आम जनता जाने से परहेज करने लगी है,ये कोई पहली बार नहीं है पूरे सरगुजा संभाग में जहां जहां मंत्री कार्यक्रम किए हैं भीड़ नहीं जुट रही है, इससे पहले भी कई जगह मंत्री खाली कुर्सी के बीच भाषण देते नजर आए हैं।

              इस दौरान ये भी सुनने को मिल रहा है…देख रहे हो न विनोद, प्रदेश के इतने बड़े नेता खाली कुर्सी को सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article