गरियाबंद 15 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता ने जिले के कृषि पंप उपभोक्ता अपने नलकूप कनेक्शनों में केपिसिटर लगाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रबी फसल में सिंचाई के लिए अत्यधिक पानी की आवश्यकता के लिए कृषि पंप के लगातार उपयोग से लोड असिमित रूप से बढ़ जाती है। इसके लिए विद्युत पंपों में पर्याप्त क्षमता का केपीसिटर लगाने की आवश्यकता होती है।
केपिसीटर नहीं लगाने से वोल्टेज ड्राफ्ट होता है तथा मोटर अधिक करेंट लेती है, जिससे मोटर की पानी निकालने की क्षमता अधिक हो जाती है तथा जलने की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने स्तर पर संभव प्रयास कर रही है। जैसे नया उपकेन्द्रों की स्थापना, ट्रांसफरों की क्षमता वृद्धि, उपकेन्द्रों में कैपिसीटर बैंक की स्थापना की जा रही है। उन्होंने किसानो से कहा है कि पंप की क्षमता 3 एचपी पावर तक 1 केव्हीएआर, 3 से 5 एचपी तक 2 केव्हीएआर, 5 से 7.5 एचपी तक 3 केव्हीएआर एवं 7.5 से 10 एचपी तक 4 केव्हीएआर का कैपिसीटर लगवाये, जिससे विद्युत पंपों में पर्याप्त क्षमता बनी रही।