Friday, November 22, 2024

        जिले के 6 लाख से अधिक लोगों के मोबाइल पर बल्क एसएमएस भेजकर मतदान के लिए की गई अपील

        Must read

        मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन की विशेष पहल

        गरियाबंद 22 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल करते हुए शनिवार 20 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा जिले के 6 लाख 5 हजार लोगों के मोबाईल नम्बर पर बल्क मैसेज के माध्यम से 26 अप्रैल को वोट अवश्य करने की अपील की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनोखी पहल करते हुए लोगों को विशेष प्रकार से मतदान के बारे में जानकारी देने और उन्हें मतदान के लिए अपील करने हेतु नागरिकों के मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज एक साथ भेजा गया। जिसमें 26 अप्रैल को अपने संबंधित मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की गई। बल्क मैसेज अनोखा माध्यम मतदाता जागरूकता का अनोखा माध्यम बना जिसके तहत मोबाइल धारक को तुरंत सूचना प्राप्त हो गई। साथ ही मोबाइल पर मैसेज प्राप्त करता मोबाइल धारक अपने घर के मतदाताओं को मतदान करने के बारे में जागरूक करने में सहयोगी बने।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article