Saturday, December 21, 2024

        सियान सदन में दिव्यांगजन खिलाड़ियों एवं वरिष्ठों नागरिकों हेतु सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

        Must read

        कोरबा 20 दिसम्बर 2024/ सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा कोरबा के घण्टाघर स्थित सियान सदन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, दिव्यांगजन खिलाड़ियों/प्रतिभाओं/कलाकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
        इस अवसर पर राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान आने पर 16 दिव्यांग खिलाड़ियों को बधाई एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट किट एवं लोवर, टी-शर्ट इत्यादि का वितरण किया गया। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें ऑफिस/ब्रिफिंग बैग प्रदान किया गया। साथ ही सियान सदन में म्यूजिक सिस्टम भेंट किया गया। इस दौरान पार्षद नरेंद्र देवांगन, उप संचालक समाज कल्याण विभाग़ सिनीवाली गोयल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article