Saturday, July 12, 2025

        जिले में स्वीप अंतर्गत एक शाम मतदान के नाम का आयोजन 20 को

        Must read

          सद्भावना क्रिकेट मैच कल, स्वीप वॉकथान 22 को

          जांजगीर-चांप 19 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत 20 अप्रैल को स्वीप सांस्कृतिक संध्या (एक शाम मतदान के नाम) ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं 21 अप्रैल को जिला प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित किया जाएगा तथा 22 अप्रैल को स्वीप वॉकथान का आयोजन प्रातः 7 बजे से बिसाहू दास महंत उद्यान से प्रारंभ होकर कचहरी चौक से वापसी होते हुए हाईस्कूल मैदान जांजगीर में संपन्न किया जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article