Wednesday, November 13, 2024

      पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न के लिए जांच कमेटी की घोषणा, भाजपा मीडिया विभाग ने जताया सीएम साय का आभार

      Must read

      रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे और उत्पीड़न की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी की घोषणा की है. इस पर भाजपा मीडिया विभाग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. विगत दिनों भाजपा मीडिया विभाग की तरफ से ऐसे मामलों पर जांच करने की मांग की गई थी.

      भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम पत्रकार जगत के साथियों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का एक बड़ा प्रमाण है. पिछले 5 वर्षों के कांग्रेस शासन में अनेक-अनेक पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर, उनके साथ अत्याचार कर उनका उत्पीड़न किया गया. मुख्यमंत्री की ये घोषणा उनके साथ न्याय करने की एक बड़ी पहल है. भाजपा हमेशा पत्रकार जगत के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ती आई है. सरकार में आने के बाद अब मौका न्याय करने का है. जिसकी शुरुआत सीएम विष्णुदेव साय ने कर दी है. इसके लिए उनका आभार.

      भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सीएम का यह कदम सच्चाई के साथ चलने वाले लोगों की जीत है. ये फैसला हर उस व्यक्ति को बल देगा जो सच्चाई से काम करने के बाद उत्पीड़न का शिकार होते हैं. प्रदेश में न्याय का राज स्थापित हो रहा है. ये कदम इसका बड़ा प्रमाण है. मीडिया विभाग के प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश के महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रसिक परमार संदीप शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article