Thursday, April 17, 2025

          वन विभाग की अपील, हाथियों के दल को देखने उनके पास ना जाएं, पटाखे फोड़ उन्हें अक्रोशित ना करें, मार्ग बाधित ना करें

          Must read

          वन, पुलिस और हाथी मित्र की 6 टीम मिलकर हाथियों के विचरण की कर रही निगरानी, ड्रोन के जरिए भी रखी जा रही नजर

          सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा बरती जा रही आवश्यक सावधानी, प्रभावित क्षेत्र में स्कूल बंद, सर्वे पर रोक

          अंबिकापुर।बलरामपुर-राजपुर रेंज से जिले में पहुंचा हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल में लगभग 33 हाथी हैं। डीएफओ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हाथियों के दल को लुण्ड्रा से वापस बलरामपुर अपने पारंपरिक मार्ग से जाना था। बीते शुक्रवार से हाथियों का दल लुण्ड्रा क्षेत्र में पहुंचा है।
          वन विभाग द्वारा 6 टीम गठित की गई है। जिसमें वन विभाग, पुलिस बल और हाथी मित्र शामिल हैं। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, साथ ही सघन निगरानी के लिए ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जा रही है। वर्तमान में मार्ग बाधित होने के कारण हाथियों का दल गंजाडांड, लालमाटी, बांसाझाल और सुमेरपुर वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

          किसी भी तरह की हानि से सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक सावधानी भी बरती जा रही है। एसडीएम लुण्ड्रा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। पीवीटीजी सर्वे को भी रोकने निर्देशित किया गया है। लोगों को सतर्क करते हुए जंगल की ओर ना जाने की अपील की गई है।

          वन विभाग द्वारा आम जन से अपील की गई है कि हाथियों के दल का मार्ग बाधित ना करें। हाथियों के दल को देखने उनके पास ना जाएं, वीडियो बनाने के लिए नजदीक ना जाएं। शोर मचाकर और पटाखे फोड़कर उन्हें आक्रोशित ना करें। वे अपने पारंपरिक मार्ग से आवागमन करते हुए वापस बलरामपुर रेंज की ओर निकलेंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article