Sunday, April 20, 2025

        अस्थाई पटाखा लायसेंस हेतु 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते

        Must read

          जांजगीर-चांपा 18 सितम्बर 2024। दीपावली पर्व की दृष्टि से अस्थाई पटाखा लाइसेंस हेतु इच्छुक आवेदको से 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक विस्फोटक नियम 2008 के तहत निर्धारित प्रारूप-एल ई 05 में आवेदन के साथ स्वयं का 03 पासपोर्ट आकार का कलर फोटो, फोटोयुक्त परिचय पत्र आधार कार्ड जिसमें जिला जांजगीर-चांपा अंकित हो एवं नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र नजरी नक्शा अंकित हो के साथ 600 रूपए का चालान (0070-अन्य प्रशासनिक सेवायें, 60-अन्य प्राप्तियां, 103-विस्फोटक पदार्थाें हेतु ) जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि के पश्चात विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article