Saturday, October 12, 2024

        बैगा आवासीय विद्यालय नौढ़िया में 26 जून तक प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

        Must read

        एमसीबी/13 जून 2024/ विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए संरक्षण सह विकास योजना (केंद्रीय क्षेत्रीय योजना) अंतर्गत संचालित बैगा आवासीय विद्यालय नौढ़िया विकास खण्ड भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 ली (10 बालक एवं 10 बालिका) एवं 6 वीं (10 बालक एवं 10 बालिका) में प्रवेश दिया जाना है। अतः जिन विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-25 में बैगा आवासीय विद्यालय नौढ़िया, विकास खण्ड भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कक्षा 1 ली एवं 6 वीं में प्रवेश लेना है वे विद्यार्थी के पालक 26 जून 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय मण्डल संयोजक विकास खण्ड भरतपुर, जिला कोरिया से प्राप्त कर उक्त कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कोरिया की वेबसाइट http://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है। उक्त अवधि के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। बैगा आवासीय विद्यालय नौढ़िया में पौष्टिक भोजन, नाश्ता, शाला गणवेश, टीशर्ट एवं शाट्स, ब्लेजर, पी.टी.शू/जूता, मोजा, अंडरवियर, बनियान, टावेल, टाई एवं बेल्ट तथा टूथब्रश, टूथपेस्ट, तेल, पाठ्य पुस्तक, कॉपियां, चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय, खेल आदि की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article