Monday, December 2, 2024

        आकांक्षा आवासीय कोचिंग संस्थान में 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

        Must read

        जांजगीर-चांपा 26 जून 2024/ आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2023-24 में विषय गणित एवं विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में की निःशुल्क तैयारी हेतु इच्छुक छात्र/छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी आकांक्षा कार्यक्रम ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की प्रांरभिक तिथि 26 जून 2024 एवं अंतिम तिथि 06 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र जमा किये गये छात्र/छात्राओं की लिखित परीक्षा 07 जुलाई 2024 को आकांक्षा आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी एवं कक्षायें 10 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी। आवेदन पत्र सीधे आकांक्षा आवासीय विद्यालय जिला पंचायत परिसर जांजगीर चांपा में जमा किया जा सकता है। ‘‘आकांक्षा‘‘ कार्यक्रम अंतर्गत अध्ययन हेतु इच्छुक छात्र/छात्रायें नियम एवं शर्तों तथा आवेदन पत्र से संबंधित जानकारी के लिए जिले के वेबसाईटhttps://janjgir-champa.gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं अथवा आकांक्षा आवासीय विद्यालय जिला पंचायत परिसर जांजगीर चांपा से भी संपर्क कर सकते है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article