Tuesday, August 12, 2025

          जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक के संविदा पद हेतु आवेदन आमंत्रित

          Must read

            एमसीबी/26 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा अटल नगर का आदेश 20 सितंबर 2024 माध्यम से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत की गई अनुशंसा के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 10 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 5ः00 बजे तक कार्यालय, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत (डीआरडीए) द्वितीय तल, कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर कोरिया वृत्त मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) के नाम से पजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक के संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के जनपद पंचायतों, तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://manendragarh-chirmiri- bharatpur.cg.gov.in/notice_category/ भर्ती/पर देखा जा सकता है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article