Tuesday, July 22, 2025

          शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

          Must read

            12 मार्च तक किए जा सकते है आवेदन

            जांजगीर-चांपा 29 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत ग्राम पंचायत-झर्रा, पचोरी, अफरीद, सरवानी, मोहगांव, परसापाली (च), लखाली, पुछेली एवं खपरीडीह में शासकीय उचित मूल्य दुकानें रिक्त होने के फलस्वरूप उक्त ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के ईच्छुक संस्था, समूह अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 12 मार्च 2024 को शाम 5 बजे तक कार्यालय अुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा में प्रस्तुत कर सकतें है। प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ संस्था, समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक की छायाप्रति बचत राशि सहित एवं आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से हो। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article