अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 को
गरियाबंद 03 जुलाई 2023।आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत गरियाबंद जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा एवं देहारगुड़ा में रिक्त सीट को लेटरल एन्ट्री से प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा में कक्षा 7वीं में 03 बालक एवं 01 बालिका, कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में 01-01 बालक के रिक्त सीट है। इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय देहारगुड़ा में कक्षा 8वीं में 01 बालक के सीट रिक्त है। उक्त सीट को लेटरल एंट्री से प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं से 10 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।