Sunday, October 19, 2025

            स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जनजाति के इच्छुक आवेदकों से 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

            Must read

              गरियाबंद 17 जनवरी 2024।जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के तहत विभिन्न योजनाओं में व्यवसायों के लिए लोन के इच्छुक आवेदकों से 23 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता ने बताया कि गरियाबंद जिले में निवासरत 18 वर्ष से 50 वर्ष की सीमा तक के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये स्वरोजगार स्थापना हेतु कृषि क्षेत्र में संचालित योजना अजजा टर्म लोन योजना इकाई लागत 3 लाख रूपये, अजजा टर्म लोन योजना इकाई लागत 5 लाख रूपये तथा उद्योग क्षेत्र में अजजा टर्म लोन योजना ईकाई लागत 5 लाख रूपये तक के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऋण के लिए आवेदन करने वाले हितग्राही की आय सीमा 03 लाख रूपये से अधिक न हो। ऋण के लिये आवेदन करने वाले आवेदक को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद के कक्ष कमांक 37 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद में संपर्क किया जा सकता है ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article