जांजगीर-चांपा 01 जनवरी 2025/ प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छ.ग. रायपुर के आदेशानुसार जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत संचालित शास.प्राथ.शा. कापन, वि.खं अकलतरा, शास. कन्या प्राथ.शा. बलौदा, शास.जन.प्राथ.शा. नवगवां, वि.खं. बलौवा, शास.प्राथ.शा. बरपाली चांपा एवं शास.प्राथ.शा. लखुरी, वि.खं बम्हनीडीह, शास.प्राथ.शा. मिसदा एवं शास.प्राथ.शा. भाठापारा नवागढ़, वि.खं. नवागढ़, शास.प्राथ.शा. बारगांव, वि.खं. पामगढ़ सहित कुल 08 पीएमश्री स्कूलों में अंशकालीन योग प्रशिक्षण, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। संबंधितों को प्रति माह एकमुस्त दस हजार रुपए पारिश्रमिक के रूप में प्रदान किया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि योग, खेल शिक्षक,प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री एवं योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त सेवाएं इसी शैक्षणिक वर्ष 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 08 जनवरी 2025 समय सायं 5 तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जांजगीर-चांपा में साधारण डाक, कुरियर, स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यालय में चस्पा किया गया है, अवलोकन किया जा सकता है।
अंशकालीन योग प्रशिक्षक , खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

Must read
More articles
- Advertisement -