जिले की शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक चयन
जांजगीर-चांपा 3
1 जनवरी 2024
। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में जांजगीर-चांपा, सक्ती जिले की शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु पूर्ण विवरण सहित इच्छुक व योग्यताधारी प्रशिक्षकों से पूर्व में 11 सितम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जाजंगीर-चांपा जिले की शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्राप्त उक्त आवेदनों पर अपरिहार्य कारणों से विचार नहीं किया जा सका। अतः जांजगीर-चांपा जिले के 395 माध्यमिक एवं 161 सेकेण्डरी स्तर के कुल 556 शासकीय शालाओं में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जुडो कराटे, ताईक्वांडो, किंक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों से 05 फरवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक प्रशिक्षक, खिलाड़ी, मान्यता प्राप्त संस्था का प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रपत्र-अ में स्वयं अथवा उचित माध्यम से कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला जांजगीर-चांपा में आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पूर्व में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।