जांजगीर-चांपा 10 जून 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ जिला जॉजगीर-चाम्पा (छ०ग०) में ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु 24 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना नवागढ़ ने बताया कि ऑगनबाड़ी केन्द्र बरभाठा में कार्यकर्ता पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र तेन्दुआ (कुरियारी) में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु 24 जून 2024 तक इच्छूक अभ्याथियों से आवेदन कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ से संपर्क कर सकतें हैं।