Monday, October 20, 2025

            तहसील जांजगीर, नवागढ़ एवं शिवरीनारायण के अंतर्गत अस्थायी फटाखा अनुज्ञप्ति नवीनीकरण हेतु 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

            Must read

              जांजगीर चंपा 27 सितंबर 2023। अनुविभागीय दंडाधिकारी जांजगीर ने जांजगीर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले तहसील जांजगीर, नवागढ़ एवं शिवरीनारायण के अंतर्गत अस्थायी फटाखा अनुज्ञप्तिधारियों से दीपावली त्यौहार 2023 हेतु अस्थायी फटाखा अनुज्ञप्ति नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र निर्धारित शपथ-पत्र, चालान की मूल प्रति एवं जारी अस्थायी फटाखा अनुज्ञप्ति की मूल प्रति सहित आवेदन पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर के कार्यालय में दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेगे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article