Sunday, October 19, 2025

            सहायक सह कम्प्युटर ऑपरेटर पद की संविदा भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई तक आमंत्रित

            Must read

              गरियाबंद ।महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक रिक्त पद में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र आवेदक 25 जुलाई 2023 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-गरियाबंद पिन-493889 में पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। भर्ती के लिए 12वीं पास तथा कम्प्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की योग्यता निर्धारित की गई है। साथ ही अनुभवी को प्राथमिकता दी जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) में संविदा भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन मंगाये गये है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के सूचना पटल एवं गरियाबंद जिले के बेवसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन से भी प्राप्त की जा सकती है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article