Wednesday, October 23, 2024

      विज्ञान एवं गणित शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

      Must read

      जांजगीर-चांपा 23 अक्टूबर 2024/ राज्य में विज्ञान एवं गणित शिक्षा प्रोत्साहन की नवीन छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसमें छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की 10 वी की बोर्ड बोर्ड परी परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हुए तथा कक्षा 11 वी में विज्ञान एवं गणित विषय लेकर अध्ययन कर रहे है छात्र-छात्राएं पात्र होगें तथा शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओ को कक्षा 12 वी तक यह छात्रवृत्ति प्रदाय की जायेगी। इस योजना का प्रारंभ छात्र-छात्राओ द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय पर रुचि नही लेने के कारण राज्य में विज्ञान एवं गणित शिक्षको की कमी होने पर की गई है। जिन विद्यार्थीयो को इसका लाभ प्राप्त करना है वे अपने संस्था में छात्रवृत्ति प्रभारी से संपर्क कर फार्म ऑनलाईन आवेदन कर सकते है विद्यार्थियो को प्रतिवर्ष 2000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी राज्य शासन के मापदण्ड पूर्ण करने पर यह छात्रवृत्ति कक्षा 12 वी तक मिलती रहेगी।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article