Thursday, July 24, 2025

          विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

          Must read

            जांजगीर-चांपा 12 अगस्त 2023।राज्यसभा नेताप्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राऊंड में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज दोपहर के समय विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नावास, पंजीयन, स्टाम्प एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खनिज न्यास विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवागंन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा और शाम 5 बजे कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंच, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, प्रवेश द्वार सहित विभिन्न स्थलों का जायजा लिया गया।

            विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन मैदान में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम का विगत दिनों से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article