Thursday, July 24, 2025

          आकस्मिक मृत्यु के 09 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

          Must read

            जांजगीर-चांपा 20 फरवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 09 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
            जिले की तहसील शिवरीनारायण के ग्राम तुष्मा के लोकनाथ पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी अमरीका पटेल, ग्राम केरा निवासी कुमारी ख्याति धीवर की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पिता लव धीवर, तहसील नवागढ़ के ग्राम चोरभट्ठी के चमरूलाल रावत की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी भगवती बाई, तहसील पामगढ़ के प्रखर निराला की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता दिलदार कुमार निराला, ग्राम जोगीडीपा के जोसेफ खुंटे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता ज्योति प्रकाश खुंटे, तहसील जांजगीर मुख्यालय के दिनेश अग्रवाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके भाई गणेश प्रसाद अग्रवाल, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम भंवरमाल के जशवंत कंवर की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी मां लक्ष्मीन बाई, तहसील बलौदा के ग्राम बोकरेल निवासी कुमारी रंजना पटेल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता रामसनेही पटेल और तहसील अकलतरा के ग्राम मौहाडीह भागवत विश्वकर्मा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र हरीश विश्वकर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article