श्री बाजपेयी की कविता का पाठन एवं विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

नगरीय क्षेत्र में आमजनों ने चलाया सफाई श्रमदान अभियान


गरियाबंद 26 दिसंबर 2023।सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को नगर पालिका परिषद गरियाबंद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजनों द्वारा मुक्तिधाम एवं मुख्य मार्ग में सफाई श्रमदान किया गया। शाम को अटल संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू शामिल हुए। इससे पहले सुशासन दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष शेख गफ्फार मेमन के मुख्य आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं पालिका स्टाफ के द्वारा पालिका से अटल चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजाअर्चन के साथ राष्ट्र गान, सुशासन शपथ के साथ सभी अतिथिगण द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित पर व्याख्यान दिया गया।

सायं अटल सन्ध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, पेंटिंग,निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जन प्रतिनिधि गण द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र वितरित किया गया। साथ ही स्थानीय कविगण द्वारा श्री अटल बिहारी की कविताओं का पाठन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सीएमओ आशीष तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण मौजूद रहे। अटल संध्या में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, उपाध्यक्ष नगर पालिका सुरेंद्र सोनटेके , पार्षद आसिफ मेमन, वरिष्ठ नागरिक मुरलीधर सिन्हा, अनूप भोसले,अनिल चंद्राकर, केशव साहू, दिनु सिन्हा, पार्षद वंश गोपाल सिन्हा, पार्षद पदमा यादव, प्रह्लाद सिंह ठाकुर सांसद प्रतिनिधि मंचस्थ अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।