मनेंद्रगढ़ 19 जुलाई 2023। जिले में 19 जुलाई 2023 तक 369.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 19 जुलाई 2023 तक तहसील मनेन्द्रगढ़ में 533.1, खड़गवां में 316.5, चिरमिरी में 380.3, केल्हारी में 261.8, भरतपुर में 316.9 तथा कोटाडोल में 410.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।
19 जुलाई को तहसील मनेन्द्रगढ़ में 0.4, खड़गवां में 0.0, चिरमिरी में 0.0, भरतपुर में 0.0, केल्हारी में 0.0 तथा कोटाडोल में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इस तरह आज जिले में 0.06 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।